Sunday, April 3, 2011

विश्वकप में जीत पर होली व दीपावली एक साथ


रेणुग्राम/पलासी/कुर्साकांटा (अररिया)  : विश्व कप के फाइनल मैच में शनिवार की रात फाइनल में श्रीलंका पर भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों का जुनून चरम पर पहुंच गया और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। रमई मिर्जापुर, घोड़ाघाट, खवासपुर, अम्हारा, सिमराहा, मानिकपुर आदि गांवों में रात भर जश्न का माहौल बना रहा। किक्रेट प्रेमी कुमार जी, मेजर कुमार, चिन्मय भारद्वाज, विजय ठाकुर, तरुण, दिलीप शंकर आदि ने पटाखा छोड़कर भारत की जीत का जश्न मनाया और भारतीय टीम को जीत की शुभकामना दी।
पलासी निज संवाददाता के अनुसार शनिवार को मुंबई में खेले गये विश्वकप क्रिकेट के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की श्रीलंका क्रिकेट टीम पर 28 साल बाद हुई ऐतिहासिक विजय पर प्रखंड क्षेत्र में दीवाली सा माहौल बन गया। इस बाबत क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी सहित पूरी भारतीय टीम तथा कोच गैरी कर्सटन को बधाई दी है। बधाई देने वालों में मो. हारुन रशीद, राम विलास सिंह, मो. जुबेर आलम, मो. इम्तियाज आलम, अशोक यादव, उमेश चौधरी, के कुमार, खुशीनाथ यादव, संतोष यादव, पंकज यादव, मुकेश यादव, शंकर यादव, मनोज यादव आदि शामिल हैं।
कुर्साकांटा निज प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार के दिन फाइनल मैच में श्रीलंका और भारत का जबरदस्त मुकाबला रहा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर मैच देखने की काफी भीड़ देखी गई। मैच देखने के लिये 3 बजते-बजते कुर्साकांटा व कुआड़ी मार्केट की सड़के सूनी हो गई और दुकानें बंद। नेहरू युवा क्लब कुआड़ी के द्वारा मैच दिखाने हेतु टीबी लगाई गई थी जहां देखने वालों का जमघट लगा हुआ था। ज्योंही भारत की जीत हुई लोग हर्ष ध्वनि कर तालियां बजाते हुए नाचने लगे। लोग बम पटाखे फोड़ने लगे, चारों तरफ रात के अंधेरे में भी जश्न का माहौल नजर आया।

0 comments:

Post a Comment