फारबिसगंज (अररिया) : वर्ष 2011 के लिए अभाविप की फारबिसगंज नगर, कालेज व आईटीआई इकाई का गठन कर लिया गया है। इसके साथ ही नरपतगंज व फुलकाहा इकाई का पूर्ण गठन विगत दिन संपन्न छात्र सम्मेलन में प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार कर्ण की उपस्थिति में किया गया। जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह व जिला संयोजक मनोरंजन मेहता ने सर्व सम्मति से नामों की घोषणा की।
फारबिसगंज नगर के लिए नगर अध्यक्ष प्रो. जेएल राय, उपाध्यक्ष प्रो. ज्योतिष साह, प्रो. उर्मिला जैन, नगर मंत्री अरविंद राज, नगर सहमंत्री प्रभु यादव, पप्पू राम, अभिषेक यादव, सतीश कुमार, आशिष, छोटू, अजीत कुमार, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, सहमंत्री बंटी सिंह, कोष प्रमुख राज प्रकाश चौधरी सह प्रमुख अजय मंडल, एसएफडी प्रमुख आशुतोष मिश्रा, सह प्रमुख महेश यादव, स्वाध्याय मंडल प्रमुख रुपेश कुमार, सह प्रमुख रंजन कुमार के साथ नगर कार्य समिति सदस्य प्रो. के एन झा, विवेकानंद झा, दिनानाथ शर्मा, उपेन्द्र यादव, रूपेश राज, संदीप कुमार, संजय जयसवाल, बब्लू गुप्ता, चंदन पासवान के नामों की घोषणा की गई है। फारबिसगंज कालेज के लिए कालेज अध्यक्ष पिंटू यादव, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, रंजीत मेहता, गोलू मंडल, नितेश कुमार, कालेज मंत्री, पंकज झा, सह मंत्री किशोर कुमार भारती, रंजीत सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, पांडव कुमार, कार्यालय मंत्री धर्मानंद कुमार, कोष प्रमुख नवीन कुमार के साथ-साथ वीडीबी कालेज प्रमुख के रूप में भुपेश कुमार, आईटीआई अध्यक्ष ललन कुमार, आईटीआई प्रमुख चंदन कुमार, सह प्रमुख अजीत कुमार तथा अजय कुमार।
वही नरपतगंज के लिए नगर मंत्री विभूति कुमार सिंह, नगर सहमंत्री अमित कुमार, राहुल यादव, राजीव रंजन, कार्यालय मंत्री अमित भगत, कार्यालय सह मंत्री मुकेश कुमार, कोष प्रमुख सूर्य भूषण राय, सह प्रमुख राज कुमार झा, कार्य समिति सदस्य के रूप में चंदन यादव, अजय कुमार झा, अभिलाष कुमार, मुणाल कुमार, अनिल कुमार, विशाल कुमार, राजीव राही, प्रीतम भगत तथा फुलकाहा इकाई के लिए नगर मंत्री दिनेश यादव, नगर सह मंत्री मनोज यादव, कौशल कुमार, रिकेश यादव, उत्तम झा, कोष प्रमुख अश्रि्वन मालाकार, सहकोष प्रमुख बब्लू पासवान, कार्यालय मंत्री रुपेश यादव, सह मंत्री दिलखुश कुमार के अलावें कार्य समिति सदस्य के लिए आलोक शर्मा, अशोक राय, संतोष कुमार रंजीत कुमार, पांडव कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया कुमार, भवेश यादव के नामों की घोषणा की गयी है।
0 comments:
Post a Comment