Sunday, April 3, 2011

अवैध दवा दुकान में छापा, हजारों की दवाएं जब्त


अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के करहरा पैकटोला में बिना अनुज्ञप्ति के दवा दुकान एवं चिकित्सा का कार्य कर रहे एक झोला छाप चिकित्सक की दुकान पर छापा मार कर 35 हजार से अधिक मूल्य की दवाएं जब्त की गयी। छापामारी ड्रग निरीक्षक दल ने की। जब्ती के बाद सभी दवाईयों को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं, झोला छाप चिकित्सक अफरोज आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
छापेमारी का संचालन कर रहे ड्रग निरीक्षक विश्वजीत सेन गुप्ता ने बताया उन्हें पूर्व से यह सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान काफी दिनों से बिना लाइसेंस के दवा बेच रही है तथा उसके संचालक ग्रामीणों को बहला फुसलाकर इलाज के नाम पर अवैध उगाही भी कर रहे हैं। इस सूचना पर जब छापेमारी की गयी तो तीन बड़े व एक छोटा कार्टून में 36 तरह की दवाईयां पायी गयी तथा कई लोग चिकित्सा करवाते देखे गये। श्री सेनगुप्ता ने आशंका व्यक्त की है कि जब्त दवा में कई आइटम नकली भी हो सकते हैं। उन्होंने सभी दवाओं की जांच कराने की बात कही। श्री सेनगुप्ता ने बताया कि छापामारी के दौरान ही दुकानदार चकमा देकर फरार हो गया।

0 comments:

Post a Comment