भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के हिंगवा गांव में गुरूवार को आग लगने से कम से कम 45 घर जलकर राख हो गये जिसमें लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि आग दिन में करीब एक बजे मो. तेतर अली के घर के चुल्हे से उठी जो देखते ही देखते मो. हनीफ, मो. शमशुल, मो. गफ्फार, मो. सदरे आलम, मो. बेचन, फिदा हसन, मो. नौशाद, मो. रियाज, मो. फरजन, मो. यासिम, मो. अनवीन आदि के घर तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि सभी सामानों को जलाकर राख कर दिया। अग्नि पीड़ितों की माने तो इस घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। बाद में आग की लपट को देख ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन इन लोगों ने कम से कम तीस घर तथा घर में रखा लाखें मूल्य का सामान को बचा पाने में नाकाम रहे। इधर दूरभाष पर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने तत्काल जिले से अग्नि शमन दस्ता को घटना स्थल की ओर भेजा। लेकिन दस्ते के पहुंचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था।
0 comments:
Post a Comment