Friday, April 8, 2011

आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर


अररिया : लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत आम चुनाव में भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने प्रखंडवार अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। आदर्श आचार संहिता कोषांग से जारी आदेश के अनुसार अररिया प्रखंड के लिए जिला शिक्षा उपाधीक्षक जयकांत मिश्र को प्रभारी बनाया गया है। जबकि रानीगंज में जीपीएस संतीष चन्द्र भाष्कर, जोकीहाट में जेई बीके विश्वास, कुर्साकांटा में बीडब्लूओ संजय पासवान, सिकटी में जेई गौतम तिवारी, पलासी में जीपीएस गणपति राम, फारबिसगंज में जेई रघुनाथ प्र. गुप्ता, भरगामा में जेई गंगा राम विश्वास तथा नरपतगंज में जेएसएस मनोज कुमार पाण्डे को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस संबंध में कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी को प्रत्याशी का वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि पर खर्च करने का अधिकार है। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। श्री ंिसह के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को संबंधित बीडीओ वाहन व कैमरामैन उपलब्ध करायेंगे।

0 comments:

Post a Comment