अररिया : अररिया कालेज में रेमेडियल कोचिंग प्रणाली के तहत पढ़ने वाले 77 छात्रों के बीच शुक्रवार को प्रति छात्र एक हजार रुपये की दर से कुल 77 हजार रुपये बांटे गये। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल, रेमेडियल कोचिंग के समन्वयक डा. सुबोध कुमार ठाकुर, प्रो. चंद्रानंद झा, अर्थपाल प्रो. सीएम चौधरी, कालेज कर्मी अरुण कुमार ठाकुर तथा अन्य लोग उपस्थित थे। इस प्रणाली से लाभान्वित होने वालों में अजा, अजजा व अपिवर्ग के छात्र शामिल थे।
इस मौके पर प्राचार्य ने छात्रों को पढ़ाई लिखाई के प्रति गंभीर होने तथा कालेज में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा। समन्वयक डा. ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत कुल एक सौ छात्रों को पढ़ाई के बाद आर्थिक लाभ दिया जाना था, जिसमें से 77 को लाभ मिल गया है तथा शेष बचे 23 छात्रों को भी जल्द ही राशि प्रदान कर दी जायेगी।
0 comments:
Post a Comment