फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के बस पड़ाव स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरे यूपी के एक युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के तीन स्टाफ युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले बयान दिये हैं। उन लोगों ने होटल मालिक की भी इसमें संलिप्तता की बात स्वीकारी है। युवक की चोरी गई मोबाइल पुलिस ने बरामद कर ली है।
यूपी के आगरा के किरावली निवासी युवक रामवीर ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च की संध्या वह होटल के कमरा नंबर 101 में ठहरा था। रात खाना के समय होटल के स्टाफ द्वारा कोल ड्रिंक्स लाकर दिया गया। जिसे पीने के बाद वह शुक्रवार दोपहर तक बेहोश रहा। होश आने पर अपना लैपटाप, हैंडी कैम कैमरा, सोने की चेन, पर्स, करीब नौ हजार रुपया नकद, पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य सामान्य गायब पाया। पीड़ित युवक यूपी के गोल्ड लाइफ टैलेंट नामक संस्थान के फोटोग्राफी पत्रकारिता का छात्र है जो नेपाल के धरान में फोटोग्राफी प्रशिक्षण के लिये जा रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के स्टाफ पिपरा बाजार निवासी शंभू कुमार चौधरी (17), विनोद चौधरी (14), तथा स्थानीय पटेल चौक निवासी संजीव कुमार को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने होटल के दूसरे कमरे से युवक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार होटल स्टाफ ने घटना में होटल मालिक की संलिप्तता की बात स्वीकारी है। उसने होटल में वेश्यावृत्ति कराने की बात भी बताई है। गिरफ्तार युवकों ने कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस को दी है।
0 comments:
Post a Comment