Friday, April 8, 2011

पिकअप वैन लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा


ताराबाड़ी (अररिया) : एअरसेल मोबाइल कंपनी की पिकअप वैन को लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को ड्राइवर की चालाकी से पलासी पटेगना के निकट शुक्रवार को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो. कासिम व इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने छानबीन के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार निजी मोबाइल कंपनी एअरसेल का बैट्री व क्वायल लेकर पिकअप वैन बीआर 01 जी ए 6732 पटना से ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल गांव आ रहा था। बैरगाछी मोड़ पर तीन सशस्त्र अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर वाहन को रोक ड्राइवर को कब्जे में ले लिया तथा उनमें से एक स्वयं गाड़ी चलाने लगा। तेगछिया चौक के निकट पहुंचने पर अपराधी के गाड़ी धीमा करते ही ड्राइवर ने ब्रेक पर पैर रख कर वाहन को वहीं रोक दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीणों को इकट्ठा देख अपराधी भागने लगे। ग्रामीणों ने खदेड़कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र ने बताया कि अनुमान है कि यह गाड़ी नेपाल ले जायी जा रही थी। बाद में डीएसपी व इंस्पेक्टर भी थाना पहुंचकर अपराधियों से पूछताछ की। पकड़े गये अपराधियों में रामपुर बैरगाछी निवासी मो. असगर, भगवानपुर जोकीहाट निवासी मो. गालिब, अररिया खरैया बस्ती निवासी मो. आजम शामिल है।

0 comments:

Post a Comment