Tuesday, April 5, 2011

विक्रमी नववर्ष की शुरुआत पर निकली झांकी व प्रभातफेरी


अररिया/फारबिसगंज/कुर्साकाटा/जोगबनी : विक्रमी नववर्ष की शुरूआत पर चैत्रमास के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन सोमवार को जिले में कई विद्यालयों के बच्चों व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने झांकी व जुलूस निकाले व खुशियां मनाई। जिला मुख्यालय में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के सह जिला कार्यवाहक जीवछ लाल ठाकुर के नेतृत्व में जुलूस निकाला। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर चित्रगुप्त नगर, चांदनी चौक हटिया रोड, काली मंदिर चौक होते हुए पुन: सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा तथा सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा में संघ के सह जिला कार्यवाहक श्री ठाकुर ने कहा कि विक्रम संवत सभी ऋतुओं के एक चक्र की पूर्णता को प्रकट करता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, संतोष गुप्ता, जय कुमार, शिशिर कुमार राय, आमोद मंडल, अमित भगत, लाल मोहन, उपेंद्र गुप्ता सहित संघ कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महावीर नगर व शिवपुरी के बच्चों द्वारा झांकी निकाली गयी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुई। झांकी में श्रीराम, भारत माता, सम्राट विक्रमादित्य, लक्ष्मीबाई एवं डा. हेडगेवार आदि के रूप बच्चों ने धारण किये थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य किशोर कुमार झा, भरत लाल भारती, प्रदीप जी, रंजीत जी, रितेश जी, वीणा जी, मालती जी खुशबू जी, रिंकी जी रहे।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष विक्रम संवत 2068 के अवसर पर स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा भारत माता, सीताराम, राधाकृष्ण एवं भारतीय किसान की आकर्षक झांकी निकाली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। वहीं आचार्य केशवादेव जी ने अपने उद्घोषणा में कहा कि आंग्ल वर्ष(अंग्रेजी वर्ष) की जगह हम भारतवासियों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामकुमार केसरी, सचिव सीताराम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रियव्रत मेहता, सदस्य एसपी नायक, तमालसेन, डा. एनएल दास, सच्चिदानंद मेहता, मोहन कुमार, प्रधानाचार्य द्वय शंभू शरण तिवारी और भोला प्रसाद, अरविंद ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
कुर्साकाटा से निसं के अनुसार सोमवार को कुर्साकाटा में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा झांकी एवं प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें कोनाल- राम, अंकित- लक्ष्मण, अंकिता- सीता एवं प्रदीप हनुमान के रूप में तथा नीतीश हेडगेवार का रूप धारण किये थे। जबकि बहन विजेता भारत माता की भूमिका निभायी।
जोगबनी निप्र के अनुसार विक्रम संवत 2068 के आगमन व भारत द्वारा विश्व कप जीतने की खुशी में स्थानीय राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीनानाथ झा ने विक्रम संवत के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नववर्ष की शुभकामना दी। इस मौके पर बच्चों द्वारा कप लिये भारत माता एवं सात शहीदों की झांकी के साथ पथ संचालन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के मनमोहन झा, दीपक सिंह, राजेन्द्र साह, राजकुमार साह, मीनाक्षी पांडेय, सुषमा रानी, माधवी झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment