Wednesday, April 6, 2011

विशेष राज्य का दर्जा को लेकर हस्ताक्षर अभियान



फारबिसगंज(अररिया) : बिहार राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जदयू द्वारा मंगलवार से दो दिवसीय अनुमंडलीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान के अनुमंडल प्रभारी सह जदयू के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा के नेतृत्व में फारबिसगंज के राजेन्द्र चौक से रथ के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हुआ। फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस मौके पर जदयू के जिला संगठन प्रभारी आलोक, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मूलचंद गोलछा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह भी मौजूद थे। भाजपा विधायक सहित जदयू पार्टी कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों ने मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किया। इस मौके पर भाजपा विधायक श्री वेणु ने कहा कि बिहार के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने आम लोगों से दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की अपील की। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से केंद्र को समर्थकों की सूची प्रेषित की जायेगी। अभियान का रथ शहर से लेकर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा लोगों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर लेगी। इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदीप साह, बबलू, लालू दूबे, किशोर राय, रामानंद ठाकुर, रविंद्र पासवान, प्रो. गणेश ठाकुर, रूपेश चौधरी, विकास केसरी, विजय स्वर्णकार, अमजद खां सहित कई कार्यकर्ता तथा आम लोगों ने रथ पर रखे बोर्ड पर हस्ताक्षर किया गया। अभियान के अनुमंडल प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि इस अभियान से लोगों में बिहार के विकास के प्रति जागृति आयेगी।

0 comments:

Post a Comment