Wednesday, April 6, 2011

एसपीएमएल के कर्मी ग्रामीणों से कर रहे उगाही : सरफराज


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में बिजली की बदहाली के लिए विधायक सरफराज आलम ने पावरग्रिड व बिजली बोर्ड में तालमेल की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को जोकीहाट में उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण योजना के लिए एसपीएमएल को कार्य सौंपा गया है लेकिन उनके कर्मी दलालों के मदद से तार, पोल व ट्रांसफार्मर के नाम पर ग्रामीणों से अवैध उगाही कर रहे हैं। श्री आलम ने बताया कि बिहार विद्युत बोर्ड वर्षों से खराब पड़े लगभग दो दर्जन गांवों के ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर शीघ्र बिजली आपूर्ति की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने विद्युत एसडीओ से जोकीहाट के ठेंगापुर चौक, बगडहरा हाट, डुमरिया, चकई, गैरकी, उदाहाट, जहानपुर, दर्शना, तुर्केली, सतबिट्टा, मटियारी, अझुवा, कुर्सेल आदि गांवों के खराब ट्रांसफार्मरों को तीन दिनों के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ग्रामीण विद्युतीकरण के प्रति संवेदनशील है।

0 comments:

Post a Comment