अररिया : दस अप्रैल को कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीआरडीए सभा भवन में आयोजित दोनों पालियों का प्रशिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दिया। प्रथम शिफ्ट में पीठासीन पदाधिकारी, तथा द्वितीय पाली में स्टेटिक व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले के नौ मतदान केन्द्रों पर कुल 774 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से 10 अप्रैल को चुनाव कराकर जिला मुख्यालय में एकत्र होने के पश्चात ही पूर्णिया जाने का निर्देश दिया है। प्रशिक्षण में वरीय उप समार्हत्ता रविन्द्र राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव समेत कई बीडीओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment