फारबिसगंज(अररिया) : नटवर लाल निकला यूपी का युवक शनिवार की देर संध्या कुछ नींद की गोलियां खाकर कथित तौर पर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस थाना परिसर के सामने से उसे बेहोशी की हालत में उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पहले उसने खुद को लखपति और बड़े घराने का पुत्र बताया था तथा माता पिता के निधन हो जाने की बात कही थी। पिता का नाम उसने स्वर्गीय मेजर सांवला सिंह बताया था जिसके कारगिल युद्ध में शहीद होने की बात कही थी। लेकिन पुलिस उसके पता-ठिकाने की जांच में जुट गयी है।
0 comments:
Post a Comment