Sunday, April 3, 2011

वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का धरना


फारबिसगंज(अररिया) : कई माह से लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को धरना दिया। इस दौरान अस्पताल में आउटडोर सेवा पूरी तरह बाधित रही। हालांकि बाद में धरना स्थल पर पहुंचे सिविल सर्जन डा. बीके सिंह ने कर्मियों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ। धरना पर बैठे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि ट्रेजरी पदाधिकारी के असहयोगात्मक रवैये के कारण चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिल पाया है जबकि आवंटन दिया जा चुका है। धरना पर बैठे बीएचएम मनोहर कुमार ने बताया कि उन्हें एक वर्ष से वेतन नहीं मिला है। एम्बुलेंस चालक विनोद पासवान ने बताया कि दो वर्षो से उसका भुगतान नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य कर्मी सतेन्द्र झा ने वेतन न मिलने के कारण भारी परेशानी से जूझने की बात कही। धरने पर डा. अजय कुमार, डा. विजय कुमार, डा. एचके सिंह, डा. अतहर, डा. रेशमा अली, डा. आनंद कुमार, डा. पीएन गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी रानी कुमारी, प्रमिला कुमारी, इला कुमारी, सुलोचना कुमारी, रेणु कुमारी, नीलम कुमारी, पार्वती देवी, अफरोज आलम, शैलेन्द्र गुप्ता, रामनरेश सिंह, वैद्यनाथ झा, मो. हसीब अंसारी, मो. शमशुल, संजय साहा आदि बैठे थे। वहीं डा. अजय कुमार ने बताया कि सीएस ने वेतन भुगतान के मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही डीएम ने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है।

0 comments:

Post a Comment