Monday, May 2, 2011

बदहाली से आजिज विद्युत उपभोक्ता हुए गोलबंद


फारबिसगंज(अररिया) : बिजली की बदहाली से आजिज शहरवासियों ने अब आंदोलन की राह अपनायी है। इसके लिए शनिवार को एक बैठक कर विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन किया गया।
अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर फारबिसगंज के बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को मारवाड़ी अतिथि सदन में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डा. मंटू ठाकुर ने की। बैठक में बिजली आपूर्ति में अविलंब सुधार लाने हेतु चरणबद्ध आंदोलन चलाने के उद्देश्य से विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रस्ताव लिया कि संघर्ष समिति के बैनर तले इस ज्वलंत समस्या के प्रति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का उनसे जवाब तलब किया जायेगा। साथ ही नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर पावर ग्रिड एवं सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर विभागीय पदाधिकारी और कर्मियों की घेराबंदी का भी प्रस्ताव बैठक में लिया गया। जबकि नवगठित विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के संरक्षक डा. मंटू ठाकुर, संयोजक डा. नित्यानंद लाल दास और अध्यक्ष रेणु वर्मा को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष वीणा देवी, नीलिमा साह, डा. अनुज प्रभात और अभिषेक कुमार, सचिव आलोक दुगड़, सह सचिन अमित विद्यार्थी, सुबोध मोहन ठाकुर, पवन मिश्र एवं रजत रंजन, कोषाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल और प्रवक्ता डा. अरविंद कुमार वर्मा को मनोनीत किया गया।

0 comments:

Post a Comment