कुर्साकाटा(अररिया) : गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकाटा में आशा कर्मियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश मंडल ने की। कुआड़ी, पहुंसी, कुर्साकाटा, शंकरपुर, कमलदाहा एवं लैलोखर पंचायत के लगभग पचास से अधिक आशा कर्मियों ने इस बैठक में भाग लिया। बीसीएम हिमांशु प्रकाश ने आशा कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि राच्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चार से सात मई तक चलाए जा रहे द्वितीय चक्र की विटामिन ए की खुराक अधिक से अधिक बच्चों को पिलाने का निर्देश दिया। नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को अंधापन एवं कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल रंजन, डा. ओपी मंडल, हिमांशु प्रकाश, एएनएम एवं आशा कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment