Saturday, May 7, 2011

नरपतगंज में चुनाव को लेकर फारबिसगंज में सन्नाटा


फारबिसगंज(अररिया) : शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड में हो रहे मतदान को लेकर फारबिसगंज के बाजार और सड़कों पर वीरानगी छाई रही। फारबिसगंज प्रखंड में पंचायती चुनाव 12 मई को आयोजित होंगे। लेकिन पड़ोसी प्रखंड नरपतगंज के पंचायत चुनाव को लेकर यहां जो सन्नाटा पसरा रहा उससे कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा या मानो चुनाव फारबिसगंज के पंचायतों में चल रहा हो।
आज सुबह से ही यहां के सड़कों पर वाहनों खासकर मोटरसाइकिलों की संख्या काफी कम देखी गयी। कारणवश शहर के पेट्रोल पंपों पर भी गतिविधियां काफी कम रही। जबकि अक्षय तृतीया एवं शादी विवाह के लगन का समय होने के कारण बाजारों में जो चहल पहल होनी चाहिए वह भी गायब रहा। दूसरी ओर आम दिनों यहां के बैंकों में जो भीड़ देखी जाती थी वह शुक्रवार को काफी कम रही। नरपतगंज निवासी मित्र परिजनों से मोबाइल के जरिये अंचरा, मिरदौल, पिठौरा आदि स्थानों पर गड़बड़ी की घटनाओं की सूचना को लेकर भी लोग बाग आपस में चर्चा करते देखे गये। कुल मिलाकर नरपतगंज के चुनाव के कारण फारबिसगंज के प्रभावित रहने से यह साबित हुआ कि यह दोनों स्थान एक दूसरे के पूरक है।

0 comments:

Post a Comment