Tuesday, May 3, 2011

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हुड़दंगी रहे घर में बंद


अररिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में पूरे जोकीहाट प्रखंड में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिस कारण हुड़दंगी अपने-अपने घरों में बंद रहे। मतदाता बेखौफ होकर सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्र पर पहुंचने लगे थे। डीएम-एसपी द्वारा अपराध नियंत्रण कार्रवाई के तहत जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम, पूर्व प्रमुख पति प्रवेज आलम समेत नौ लोगों को जिला बदर करने के बाद मंगलवार को मतदान के दिन इसका असर खूब दिखा। डीएम एम सरवणन, एसपी गरिमा मलिक स्वयं वाहन व पुलिस बलों के काफिले के साथ प्रखंडधीन बूथों पर पहुंचकर पल-पल या फिर आस-पास हंगामा करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटते भी रहे। जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत बूथों पर भी सुरक्षा के विशेष व्यवस्था किये गये थे। सिसौना पंचायत समेत कई बूथों पर कैमरा भी लगाया गया था। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी तथा 103 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट गश्ती कर रहे थे। इसके अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीसी विधान चन्द्र यादव, मुकेश कुमार आदि मतदान केन्द्रों का दौरा करते देखे गये। जबकि सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी रविन्द्र राम, एसडीपीओ मो. कासिम, एसडीपीओ फार. आर शर्मा, डीएसपी बदरे आलम, बीडीओ मो. सिकंदर आदि भी लगातार मतदान प्रक्रिया के दौरान क्षेत्रों में जमे रहे।

0 comments:

Post a Comment