रानीगंज(अररिया) : संगीत की मस्ती में डूब जाने के कारण शुक्रवार को बारातियों से भरी टाटा सूमो दुर्घटना ग्रस्त हो गई। परसाहाट गांव से शादी संपन्न करा कर लौट रही बारातियों से भरी टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक की मौत व आधा दर्जन घायलों की सुधि लेने काफी संख्या में परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे। चारो ओर पसरे खून एवं घायलों की कराह से लोग काफी आहत थे। रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने ज्यों ही आठ घायलों को पूर्णिया रेफर किया तो परिजन सकते में आ गये। आनन फानन में फारबिसगंज एवं भरगामा से दो अतिरिक्त एम्बुलेंस मंगाये गये। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गाड़ी पर सवार सभी बाराती शादी विवाह के मस्ती में थे तथा वाहन में लगे स्टीरियो टेप पर बज रहे गाने पर झूम रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बाल-बाल बचे राजेश सोनी बताते हैं कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी तथा अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बारात जोगबनी से गुरुवार की रात परसाहाट ग्राम गई थी जहां रामप्रसाद साह की लड़की की शादी थी। कई वाहनों में एक टाटा सूमो विक्टा बीआर 38 बी/2505 शादी संपन्न होते ही कुछ बारातियों को लेकर वापस जोगबनी लौट रही थी। सपाट सड़क एवं बेलगाम वाहनों के परिचालन से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। इधर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चपेट में आई वृद्ध महिला कारी देवी की हालत चिंताजनक है उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने के लिए भारी भीड़ जमी थी।
0 comments:
Post a Comment