जोकीहाट (अररिया) : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में मंगलवार को जोकीहाट में कुल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक सहित सभी पदाधिकारी मतदान के दौरान मुस्तैद रहे। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण असमाजिक तत्व विलुप्त रहे तथा दबंगों की बोलती बंद रही। बज्र वाहन पर अररिया के एसएचओ रामशंकर सिंह के नेतृत्व में सवार सशस्त्र बल के जवान लगातार गश्त लगाते रहे। मतदान के क्रम में मध्य विद्यालय सिसौना के बूथ नं. 75 के पीठासीन पदाधिकारी दिनेश प्र. सिंह एवं एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी मो. शब्बीर को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से लगभग 80 लोगों एवं 36 वाहनों को पुलिस कब्जे में ले लिया। प्रसादपुर पंचायत के बूथ नंबर- 214-215 पर वोटरों को रुपये देते हुए मुखिया प्रत्याशी नजराना खातुन के पति एहतेशाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही भंसिया के एक पोलिंग एजेंट से 20 रुपये का सौ नोट भी बरामद किया गया। बूथ नं. 346, 347, 236, 237 में हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। वहीं बूथ नं. 194 व 224 पर पुलिस बल विलंब से पहुंची। बारा इस्तम्बरार के बूथ नं. 125 पर पंच के चुनाव को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवीन्द्र राम ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक पंच सदस्य के चुनाव चिन्ह कुर्सी के बदले कुल्हाड़ी अंकित होने से मतदान रद्द किया गया। बूथ नं. 202 एवं 203 पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हल्की मारपीट हुई। बूथ नं. 89, 90, 91, 92, 212, 334 आदि पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
Tuesday, May 3, 2011
जोकीहाट: 70 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
जोकीहाट (अररिया) : पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में मंगलवार को जोकीहाट में कुल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक सहित सभी पदाधिकारी मतदान के दौरान मुस्तैद रहे। सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण असमाजिक तत्व विलुप्त रहे तथा दबंगों की बोलती बंद रही। बज्र वाहन पर अररिया के एसएचओ रामशंकर सिंह के नेतृत्व में सवार सशस्त्र बल के जवान लगातार गश्त लगाते रहे। मतदान के क्रम में मध्य विद्यालय सिसौना के बूथ नं. 75 के पीठासीन पदाधिकारी दिनेश प्र. सिंह एवं एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी मो. शब्बीर को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से लगभग 80 लोगों एवं 36 वाहनों को पुलिस कब्जे में ले लिया। प्रसादपुर पंचायत के बूथ नंबर- 214-215 पर वोटरों को रुपये देते हुए मुखिया प्रत्याशी नजराना खातुन के पति एहतेशाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही भंसिया के एक पोलिंग एजेंट से 20 रुपये का सौ नोट भी बरामद किया गया। बूथ नं. 346, 347, 236, 237 में हंगामा के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। वहीं बूथ नं. 194 व 224 पर पुलिस बल विलंब से पहुंची। बारा इस्तम्बरार के बूथ नं. 125 पर पंच के चुनाव को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवीन्द्र राम ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक पंच सदस्य के चुनाव चिन्ह कुर्सी के बदले कुल्हाड़ी अंकित होने से मतदान रद्द किया गया। बूथ नं. 202 एवं 203 पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हल्की मारपीट हुई। बूथ नं. 89, 90, 91, 92, 212, 334 आदि पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment