फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के 29 पंचायतों में अपनी किश्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को यहां के मतदाताओं ने तय कर दिया है। विभिन्न पदों के लिये चुनाव मैदान में कुल 2558 प्रत्याशी खड़े हैं। प्रखंड के 1 लाख 76 हजार 114 मतदाताओं के लिये 408 बूथ बनाये गये थे जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का परिणाम आगामी 18 मई को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित वोटो की गिनती शुरू होने के बाद आयेगा। तब तक के लिये जीत की रेस में शामिल हो चुके उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें बढ़ी रहेगी। जबकि मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर कयास लगाने के लिये लंबा समय रह गया है। पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों में मुखिया के 29 पद के लिये 227 प्रत्याशी, सरपंच के 29 पदों हेतु 189 प्रत्याशी, पंसस के 41 पद हेतु 380 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 406 पद हेतु 1296 प्रत्याशी, पंच के 406 पद हेतु 344 उम्मीदवार मैदान में खड़े है। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र चार जिला परिषद सदस्य पद के लिये 68 उम्मीदवार हैं। इनमें से कई जीत के लिये तो कुछ डमी उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव मैदान में डटे है।
0 comments:
Post a Comment