Thursday, May 5, 2011

चुनाव: गावों में अचानक शुरू हो गयी देशभक्ति की बयार


अररिया : जिले में चुनावों की सरगर्मी परवान पर है। प्रचार के तौर तरीकों को देख ऐसा लगता है कि उम्मीदवारों पर देश भक्ति का जज्बा तारी होकर बोल रहा है। अररिया, रानीगंज, फारबिसगंज व नरपतगंज प्रखंड में शेष बचे चार चरणों में चुनाव होने हैं और प्रचार का कानफाड़ू शोर चरम पर है।
इस प्रचार के लिए फिल्म आलमआरा की जुबैदा के गाये गीतों से लेकर कुंदन लाल सहगल, लता, आशा भोंसले व नूर जहां के गाये देश भक्ति के गीतों की धूम है। युवाओं के बीच सुनिधि चौहान व कुणाल गांजावाला के गीतों की जबर्दस्त मांग है। ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी ग्रामीण फिजां देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गयी है।
कोई आपसी प्रेम का संदेश देता है: आपस में प्रेम करो देशप्रेमियो तो कहीं पर हम जिऐंगे हम मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए की शपथ खायी जा रही है। अररिया जीरो माइल पर तो अभूतपूर्व प्रचार दिखा। कर चले हम फिदा, जाने तन साथियो, अब तुम्हारे हवाले 'बटन' साथियो। भाईयो एवं बहनो, हमारे किस्मत का बटन अब आपके ही हाथ है। यह बात अलग है कि पंचायत चुनावों में इवीएम के बटन का नहीं बैलेट का प्रयोग हो रहा है, लेकिन उम्मीदवारों की गुजारिश अपनी जगह मजबूत है।

0 comments:

Post a Comment