रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोसी में पूर्व के वर्षो में बाढ़ की त्रासदी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में उपजाऊ भूमि के उपर जगह-जगह बालू के टीले पर रेगिस्तानी इलाके में लगने वाले पौधे को विशेष योजना के तहत लगवाने की मांग की है। श्री वेणु ने पत्र में लिखा है कि कोसी क्षेत्र में बालु के जमाबड़े के कारण से दिन में जल्दी ही गर्म हो जाता है जिससे दिन के समय इन क्षेत्रों के उपर हवा के कम दवाब का क्षेत्र बन जाता है। हिमालय से निकलने वाली बहुत सारी छोटी बड़ी नदियां भी इन क्षेत्रों से प्रवाहित होती है। चूंकि पानी गर्म होने ठंडा होने की रफ्तार धीमी होती है। अत: दिन के समय नदियों के आस-पास के इलाके में उच्च दवाब का क्षेत्र रहता है जिसके कारण अक्सर चक्रवाती तूफान आने का भय बना रहता है। उन्होंने इससे निजात के लिए बालू पर उगने वाले कैक्टस, बेर, बबुल, जलेबी एवं खजूर जैसे पौधों को लगाने की मांग सरकार से की है। विधायक ने कहा कि इससे क्षेत्र में हरियाली भी आयेगी और पर्यावरण के साथ-साथ चक्रवाती तूफान के कहर से भी भविष्य में रक्षा होगी।
0 comments:
Post a Comment