Saturday, May 7, 2011

महादलितों के साथ दु‌र्व्यवहार


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर हिंसात्मक घटना का सिलसिला थमा नहीं है। मतदान के बाद भी वहां चुनावी रंजिश को ले दबंगों का कहर बरप रहा है। प्रखंड के पिठौर पंचायत स्थित महादलित टोला के दलितों के साथ वहां के एक दबंग प्रत्याशी के समर्थकों ने शनिवार को मारपीट व गाली गलौज की। हालांकि मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया तथा लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पिठौरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष सिंह एवं उनके समर्थक राम टोला पहुंचे तथा कुछ महादलितों को गाली गलौज करने लगे। उन लोगों को आशंका थी कि महादलित टोला के लोगों ने उन्हें वोट नही दिया है। प्रत्याशियों ने राम टोला के बच्चा राम व उसकी पत्‍‌नी के साथ दु‌र्व्यवहार किया तथा लोगों को गाली-गलौज देने लगे जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी। राम टोला के लोग भी आक्रोशित हो गोलबंद होने लगे। लेकिन तब तक मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण यादव को मिली। वे तुरंत थानाध्यक्ष टीपी सिंह व पुलिस बलों के साथ पिठौरा राम टोला पहुंच गये। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि इस संबंध में देर शाम तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नही की गयी थी। लेकिन फिलहाल वहां स्थिति शांतिपूर्ण बताई गई है।

0 comments:

Post a Comment