Friday, May 6, 2011

नरपतगंज में पंचायत चुनाव आज, तैयारी पूरी


फारबिसगंज (अररिया)  : पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत जिला के नरपतगंज प्रखंड में 6 मई शुक्रवार को आयोजित होने वाले चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। नरपतगंज प्रखंड के 29 पंचायतों में मतदान होना है। पूरे क्षेत्र को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए कुल 2558 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें मुखिया पद के लिए प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए प्रत्याशी समिति सदस्य के लिए प्रत्याशी वार्ड सदस्य के प्रत्याशी, पंच के प्रत्याशी तथा सदस्य के प्रत्याशी, पंच के प्रत्याशी तथा जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी शामिल है। प्रखंड के 29 पंचायतों में मतदान के लिये कुल 408 बूथ बनाये गये है जिसमें से संवदेनशील बूथों की संख्या 96 तथा अति संवेदनशील बूथों की संख्या 96 तथा अति संवदेनशील बूथों की संख्या 48 है। चुनाव के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिये पदाधिकारियों, मतदान कर्मियों तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा कर्मचारी अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच चुके हैं। संवेदनशील तथा अति संवदेनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने बीते पंचायत चुनावों में हुई गड़बड़ियों से सबक लेते हुए कई एहतियाती कदम उठाये हैं। इसके लिए कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई है। इधर प्रखंड से सटे भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी का निर्देश है। नेपाल से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक के लिए सीमा पर सुरक्षा बलों को लगाया गया है। इसके अलावा प्रखंड से सटे सुपौल जिला से भी उपद्रवी तत्वों के प्रवेश नही करने को लेकर कई कदम उठाये गये है।
कुल मतदाता- 176,114
पुरुष- 93,914
स्त्री- 82200

0 comments:

Post a Comment