Thursday, May 5, 2011

हल्की बारिस में ही शहर की सड़कें हुई पानी-पानी


फारबिसगंज(अररिया), : बुधवार की सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिस से जहां किसानों को नवजीवन मिला वहीं खासकर शहरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाला पंचायत चुनाव का प्रचार कार्य भी बारिश से प्रभावित हुआ है।
वहीं हल्की बारिस में ही शहर के कई सड़कों पर जल जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई उठानी पड़ी। खासकर पटेल चौक, फैंसी मार्केट के सामने, स्टेशन चौक आदि स्थानों पर वारिस और नाले का गंदा पानी जम जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। लोगों ने ऐसी स्थिति के लिए स्थानीय नगर परिषद प्रशासन को जमकर कोसा। लोगों का कहना था कि शुरूआती बारिस के दौरान ही सड़क और नालों की यह स्थिति है तो बरसात के समय नगर का क्या हाल होगा। जबकि
बारिस और उसके साथ चल रही तेज हवा के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कारणवश स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या काफी कम रही। उसी प्रकार बाजार में भी लोगों की भीड़ कम देखी गयी और खरीद बिक्री पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा।

0 comments:

Post a Comment