फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेड की समस्या से रेल यात्रियों को निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल होता नही दिख रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-जोगबनी रेल खंड में स्थित महत्वपूर्ण स्टेशन फारबिसगंज जंक्शन पर रेल यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन प्लेटफार्म पर बने शेड को बड़ा करने की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नही हो रही है। जिस कारण पूरे प्लेटफार्म पर काफी दूर तक ट्रेनों में चढ़ने के लिये रेल यात्री छोटे से शेड से बाहर धूप और बारिश में खड़े रहते है। अधिक समस्या प्लेटफार्म संख्या एक पर है जहां रोजाना तीन हजार से भी अधिक यात्री ट्रेनों में चढ़ते है। रेल यात्रियों की इतनी बड़ी भीड़ के लिये महज सौ मीटर का प्लेटफार्म शेड उपलब्ध है। इससे यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि बारिश और कड़ी धूप में खड़े रेल यात्री किस प्रकार ट्रेन का इंतजार करते होंगे। पिछले वर्ष शेड बढ़ाने को लेकर स्थानीय लोग जब आंदोलन पर उतारू थे तब कटिहार डीआरएम बी पाटिल फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर लोगों से बातचीत कर शेड निर्माण का कार्य अगले वित्तीय वर्ष में कराने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आंदोलन स्थगित हुआ था। लेकिन चालू वित्तीय वर्ष का एक माह बीत जाने के बाद भी रेलवे द्वारा इस समस्या की दिशा में सुगबुगाहट भी दिख नही रहा है तो क्या आम लोग और रेल यात्री छले जा रहे है। इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने कहा कि कटिहार रेल मंडल से संबंधित वरीय अधिकारी ही कुछ बता सकते है।
0 comments:
Post a Comment