फारबिसगंज (अररिया) : बिहार में बिजली संकट के लिए केन्द्र सरकार दोषी है। बिहार को दो हजार मेगावाट बिजली की जरूरत के विपरीत केंद्र मात्र साठ मेगावाट दे रही है। जिससे यहां बिजली की किल्लत हो गयी है। इसके लिये कांग्रेस सरकार को बिहार की जनता को जवाब देना होगा। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागलपुर सांसद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां ज्योति होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। वे एमएलसी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पिता के निधन पर शोक संतप्त श्री गुप्ता व परिजनों से मिलने पहुंचे थे। सांसद शाहनवाज ने कहा कि सांसद ने कहा कि बिहार में बिजली संकट दूर करने की दिशा में जो कोल ब्लाक राज्य को आवंटित हुआ था वह भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसके लिये वे आठ सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मिले थे जिसके बाद पीएम के द्वारा बिहार को बिजली आवंटन के लिये सकारात्मक आश्वासन मिला लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि बिजली समस्या सहित बिहार की विशेष राज्य का दर्जा का मामला संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी भूटान यात्रा से बिहार को लाभ मिलेगा। उन्होने
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी मढ़ा। उन्होंने 2 जी घोटाला मामले में डीएमके सांसद कनिमोझी को जानबूझ कर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार नहीं करने का भी आरोप लगाया। दिल्ली की शीला दीक्षित की सरकार को भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के कारण जाना होगा। उन्होंने सांसद निधि को राशि को बिहार के विधायक फंड की तरह बंद करने की जगह इसे और अधिक बढ़ाने की मांग की, ताकि जनता के हित में काम किया जा सके ।
0 comments:
Post a Comment