अररिया : बिहार राज्य खाद्य निगम, शाखा अररिया में खाद्यान्नों के परिवहन व हथालन अभिकर्ता का चयन अब तक नहीं हो पाया है। 30 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में अभिकर्ता चयन के लिए बैठक तो हुई पर उसमें लिए गए निर्णयों का अब तक पालन नहीं हुआ। उस निविदा में चार संवेदकों ने अपने- अपने दर के साथ भाग लिया। जिसमें उमेश प्रसाद यादव का सबसे कम दर अर्थात शून्य से 10 किमी. तक एक रुपया 30 पैसा तथा शून्य से 50 किमी तक 39 रु. 85 पैसा पर टेंडर भरा गया था। परंतु न तो इन्हें टेंडर दिया गया और न दूसरे अभिकर्ता का चयन हुआ। बताया जाता है कि गत 24 फरवरी को ही डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्ट प्रस्ताव देने का आदेश दिया था। लेकिन डीएम के निर्देशों का पालन आज तक नहीं हुआ। जबकि 30 जनवरी को हुये टेंडर समिति की बैठक में निविदा डालने वाले एक संवेदक के विरुद्ध बांका जिले में 22 फरवरी को ही मामला दर्ज हुआ है। जबकि एक संवेदक के विरुद्ध फारबिसगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है।
इसके बावजूद डीएसओ कार्यालय के कर्मियों द्वारा संबंधित संचिका सचिकास्थ करने की प्लानिंग की जा रही है।
सूत्रों की माने तो जिला प्रबंधक कार्यालय व आपूर्ति विभाग कार्यालय में कुछ दबंग संवेदक दवाब बना कर मामले को रफादफा करने की साजिश रच रहे हैं। इधर, इन आरोपों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र राम ने खारिज किया है।
0 comments:
Post a Comment