फारबिसगंज(अररिया) : श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में पिछले एक सप्ताह से जारी स्काउट एवं गाइड शिविर का समापन शनिवार को हो गया। शिविर में विद्यालय के 145 स्काउट एवं 30 गाइडों ने भाग लिया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त वैद्यनाथ प्रसाद साह तथा उनके सहयोगी सूरज कुमार और जूही कुमारी ने छात्रों को कई अहम जानकारियां दी।
शिविर में स्काउट गाइड भैया बहनों को रस्सी में गांठ लगाने की कला, टेंट का निर्माण, ट्रैफिक नियंत्रण,भोजन बनाने, जासूसी, पुल बनाने, स्वच्छता एवं सफाई के प्रति सजगता, प्राकृतिक आपदा समेत विभिन्न समस्याओं से जूझने के गुर सिखाये गये। मौके पर स्काउट और गाइडों ने कई करतबों का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को रोमांचित किया। समापन समारोह के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र, विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामकुमार केसरी, सचिव सीताराम जायसवाल, संरक्षक डा. एनएल दास, डा. एसपी नायक, विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी और भोला प्रसाद आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment