अररिया : चार से सात मई तक चलने वाले विटामिन ए खुराक कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी सीएस मोईद अंसारी ने ओमनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 310 पर बच्चे को खुराक पिलाकर की। केन्द्र पर विटामिन ए से संबंधित कई स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके पर प्रभारी सीएस ने कहा कि 0-1 वर्ष तक के बच्चों को आधा चम्मच तथा एक से पांच तक के बच्चे को एक चम्मच दवा दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छह माह के दौरान दवा पीने वाले शिशु को यह खुराक नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर डीपीओ चन्द्रप्रकाश डीपीएम रेहान अशरफ, डीआईओ डा. राजेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी परमानंद, जिला समन्वयक राजेश कुमार, सिकटी के डीएमएमटीटी हरेराम सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment