Saturday, May 7, 2011

स्कूल का उत्क्रमण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय जहानपुर का हाई स्कूल के उत्क्रमण होने के बाद फिर उसे वापस ले लिए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में डीईओ के पत्र पर गांव के लोग खासे नाराज हैं।
सरकारी आदेश के आधार पर जहानपुर मध्य विद्यालय का उत्क्रमण उच्च विद्यालय में कर दिया गया। इसके आलोक में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन भी वर्ग नवम में विद्यालय में कर लिया गया, लेकिन डीईओ दिलीप कुमार ने नामांकन पर रोक लगाते हुए नामांकित छात्र-छात्राओं को अन्य विद्यालय में भेजने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक मरगूब आलम को दिया है। यह सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं का आक्रोश भड़क उठा है। जहानपुर, हरदार, चरघरिया, खुट्टी खरैया, केसर्रा, सतघरा आदि गांवों के अभिभावकों एवं छात्रों का कहना है कि नामांकन के बाद भी कक्षा नौ की पढ़ाई नही होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। ग्रामीणों ने इस आशय की सूचना स्थानीय विधायक सरफराज आलम के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डीएम राम सरवणन को देकर छात्रों के उच्च विद्यालय की पढ़ाई मध्य विद्यालय जहानपुर में सुनिश्चित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पढ़ाई बाधित हुई तो आंदोलन होगा। उधर डीईओ दिलीप कुमार ने बताया कि सिर्फ 2009 के प्रस्ताव वाले विद्यालय का उत्क्रमण राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर किया जा रहा है जबकि जहानपुर मध्य विद्यालय का प्रस्ताव बाद में लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment