Saturday, May 7, 2011

अररिया प्रखंड में चुनाव कल, तैयारी पूरी

अररिया : पंचायत आम निर्वाचन 2011 के तहत सातवें चरण में अररिया प्रखंड में सोमवार को मतदान होगा। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी व पुलिस बल कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में शनिवार की सुबह से ही योगदान करना शुरू कर दिया है। बाजार समिति के प्रांगण से ही कर्मियों को पार्टी नंबर के साथ साथ वाहन व सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। प्रखंड के तीस पंचायतों में 428 बूथ निर्धारित किये गये हैं। अररिया प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 175594 है। जिसमें महिला मतदाता 82813 तथा 92781 पुरूष वोटर है। प्रखंड में 428 के अतिरिक्त 65 सहायक बूथ भी बनाये गये है। शनिवार को बाजार समिति के प्रांगण में निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, जीपीएस अनिल कुमार आदि मतदान कर्मियों को पार्टी नंबर आदि निर्गत करा रहे थे। अररिया प्रखंड में 9 मई को होने वाले चुनाव के लिए सभी छह पदों के विरूद्ध 3261 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें 30 मुखिया पद के लिए 339, 30 सरपंच के लिए 188, 43 पंचायत समिति सदस्य के लिए 411, 428 वार्ड सदस्य के लिए 1806, 428 पंच के लिए 481, तथा 04 जिप सदय पद के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में है। जिला मुख्यालय में प्रखंड होने के कारण यहां का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है। नौ मई को चुनाव पर नजर रखने के लिए खुद आयुक्त व डीआईजी के आने की संभावना है। प्रशासन ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए अररिया बस्ती पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी पति रईस अहमद व शाद अहमद बबलू पहले ही जिला बदर करने का आदेश जारी कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment