Friday, May 6, 2011

बारिस होते ही व्यापारियों ने बढ़ाया पाट बीज का मूल्य


कुर्साकांटा (अररिया) : वर्षा शुरू होते ही जहां किसानों के चेहरे खिल गये हैं वहीं खाद-बीज व्यापारियों के भी पौ बारह हो गये हैं। बारिश होते ही बाजारों में पाट के बीज में अचानक उछाल आ गया है। गेहूं की कटाई के साथ ही पाट की ख्ेाती शुरू हो जाती है। वर्षा गिरते ही किसानों ने पाट लगाने की तैयारी भी प्रारंभ कर दी। लेकिन इसके साथ ही मौके का फायदा उठाते हुए खाद-बीज के व्यापारियों ने बीज की कीमतों में वृद्धि कर दी। कल तक जो पाट के बीज 200 रुपये में मिल रहे थे। वर्षा होते ही उसकी कीमत 300 से 350 रुपये हो गयी है। बाजार में उपलब्ध विभिन्न ब्रांडों के बीज की मनमानी कीमत किसानों से वसूल की जाने लगी है। इतना ही नहीं कृत्रिम अभाव दिखाकर बीजों की कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है। बड़े-बड़े व्यापारिय जो ब्रांडेड बीजों का स्टाक पहले ही जमा कर चुके हैं, उनकी चांदी कट रही है वहीं किसान हलकान हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment