अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीम का राजनीतिक सफर सिसौना के सरपंच से शुरू हो कर संसद तक पहुंचा। अभी राजनीति की कमान उनके बेटे सरफराज के हाथ में है। लेकिन पंचायत चुनाव की तंग ग्रामीण गलियों की राजनीति ने इस बार सिसौना को प्रशासन के टारगेट में ला दिया। डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मलिक सहित प्रशासन के कई छोटे बड़े अधिकारी लगातार इस बूथ पर नजरें लगाये रहे। इससे पहले सरफराज सहित नौ अन्य को जिला बदर करने के अलावा मुखिया प्रत्याशी पति कमरुल होदा उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चुनाव के दिन गड़बड़ी के आरोप में सिसौना बूथ नं. 75 के पीठासीन पदाधिकारी को भी हिरासत में ले लिया गया।
0 comments:
Post a Comment