अररिया (Araria Hospital) : सदर अस्पताल अररिया में तीन दिनों से एक अंजान जख्मी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जख्मी की अत्यंत गंभीर अवस्था को देखते हुये सदर अस्पताल के चिकित्सक उन्हें अन्यत्र भेजने के लिये कह रहे हैं, वहीं पुलिस पेसोपेश में पड़ी है। जख्मी की स्थिति यह है कि उनके बदन से सफाई के अभाव में दुर्गध फूटने लगी है। चिकित्सक एवं नर्स की बात तो दूर अन्य लोग भी जख्मी के पास ठहरने की हिम्मत नही जुटा रहे।
जख्मी कौन है इसका खुलासा भी अभी तक नही हो पाया है। यही कारण है कि अस्पताल में उन्हें सही सुविधा उपलब्ध नही करायी जा रही है।
तीन दिनों से पड़े इस अंजान जख्मी की घटना को अररिया के डीएसपी मो. कासिम एवं बैरगाछी पुलिस शनिवार को अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से जख्मी का समुचित इलाज करने का अनुरोध किया। लेकिन देर शाम तक जख्मी की हालत पूर्व की तरह हीं पाया गया। जख्मी को देख-रेख में बैरगाछी पुलिस दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया है। लेकिन चिकित्सक उक्त रोगी को रेफर कर देने की बात कहते हैं। ऐसी परिस्थिति में चौकीदार भी परेशान अलग ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरात्रि मेला के दिन जख्मी को जब लोगों ने देखा तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। लेकिन अंजान रोगी को देखकर चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों ने उसके इलाज में कोई खास दिलचस्पी नही ली। उसे ओढ़ने के लिए कंबल भी नहीं दिया गया है। धीरे-धीरे उसकी हालत काफी बिगड़ गयी है।
0 comments:
Post a Comment