Sunday, May 1, 2011

मुखिया प्रत्याशी के पति सहित पांच गिरफ्तार


जोकीहाट(अररिया) : नोट से वोट खरीदने की कोशिश एक प्रत्याशी के पति को महंगी पड़ी।
शनिवार को सिसौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मेहरून्निशा के पति कमरूल होदा उर्फ मुन्ना सहित पांच लोगों को भेभड़ा चौक पर डीएम व एसपी ने हिरासत में लेकर जोकीहाट थाना के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी अनुसार शनिवार को भेभड़ा चौक पर मतदाताओं को लुभाने के लिए सिसौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मेहरूनिशा के पति मुन्ना एवं उनके समर्थकों द्वारा खुलेआम रूपये बांटे जा रहे थे। इस दौरान डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक पंचायत चुनाव का जायजा लेने पलासी जा रहे थे। भेभड़ा चौक पर भीड़ देख डीएम श्री सरवणन व एसपी गरिमा मलिक ने तलाशी के क्रम में मुखिया प्रत्याशी मेहरूनिशा के पति कमरूल होदा उर्फ मुन्ना एवं उनके समर्थकों से 21000 हजार रूपये बरामद किया। इस दौरान डीएम श्री सरवणन ने कहा कि वोट के बदले नोट वितरण करने वालों के विरूद्ध प्रशासन सख्ती से निपटेगी। बीडीओ मो. सिकंदर के बयान पर मुन्ना सहित पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इधर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने काशीबाड़ी गांव के मुन्ना एवं अन्य सहयोगी तबरेज आलम एवं आबिद तथा काकन गांव के मो. तौफीक को अररिया जेल भेज दिया है।
उधर प्रखंड क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करने वाले प्रत्याशियों के बीच मुन्ना की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है।

0 comments:

Post a Comment