अररिया : किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मामले में आईसा और इनोल संगठन के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने इसे विरोधियों की चाल बताया।
अध्यक्ष श्री भगत ने शनिवार को बताया कि विरोधी दल ऐसे संगठनों के कंधे पर हाथ रखकर सीमावर्ती जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
श्री भगत ने कहा कि विश्वविद्यालय खोलने के मामले में आइसा व इनोस संगठन का बयान उनकी मानसिक संकीर्णता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाना ओछी बात है। अध्यक्ष ने बताया कि इन संगठनों को पता होना चाहिए कि जिस शाखा को खोलने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है उसी सरकार का अंग भाजपा भी है।
विदित हो कि उक्त दोनों संगठनों में एएमयू शाखा के मुद्दे पर आरोप लगाया था कि भाजपा एवं संघ हिंदू आदिवासी एवं मुसलमानों के बीच झगड़ा पैदा कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment