Wednesday, May 16, 2012

एक लाख मतदाता लिखेंगे 70 वार्डो की चुनावी किस्मत


अररिया : नगर निकाय चुनावों की फाइनल घंटी बज चुकी है। मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी व गश्ती दल के लोग वोटिंग मशीनों के साथ बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं। इस चुनाव में तकरीबन एक लाख शहरी मतदाता अगले पांच साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इधर, वोटिंग प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों ने फारबिसगंज में फ्लैग मार्च किया।
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में तीनों ही नगर निकायों में एक एक वार्ड के लिए निर्विरोध चुनाव हो गया है। लिहाजा अब जिले में 70 वार्डो के लिए ही चुनाव होगा। इसके लिए कुल 111 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे।
इस बार जिले में 31 बूथों को संवेदनशील व 72 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में 58 अति संवेदनशील बूथों पर डिजीटल फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है।
चुनावी आंकड़ों पर एक नजर
अररिया नगरपरिषद:
कुल सीट- 29
-मतदान हो रहा-28 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र- 49
-संवेदनशील-14
-अतिसंवेदनशील-27
-कुल मतदाता: 43869
फारबिसगंज नगरपरिषद:
-कुल सीट- 25
-मतदान हो रहा-24 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र-39
-संवेदनशील-13
-अतिसंवेदनशील-25
-कुल मतदाता: 33627
जोगबनी नगर पंचायत :
-कुल सीट- 19
-मतदान हो रहा-18 पर, एक पर निर्विरोध चयन
-कुल मतदान केंद्र- 25
-संवेदनशील-4
-अतिसंवेदनशील-20
-कुल मतदाता: 21820

0 comments:

Post a Comment