Wednesday, May 16, 2012

पुरैनी की विवादित जमीन पर बनी झोपड़ी


अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में पोखर की साढे़ तीन एकड़ विवादित जमीन पर मंगलवार की रात आदिवासियों ने फिर से झोपड़ी खड़ी कर दी है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसकी पुष्टि डीएसपी मो. कासिम ने की है। वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने ताराबाड़ी पुलिस को रातों रात झोपड़ी खड़ा करने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। हालांकि झोपड़ी खड़ा करने वाले लोग स्थल पर नहीं देखे जा रहे हैं और न ही यह बताने के लिए कोई तैयार है कि वहां घर किसने और कब खड़ा किया गया है।
ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व पोखर की जमीन पर रातों रात लगभग एक दर्जन आदिवासियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन मालिक के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ताराबाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 आदिवासियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

0 comments:

Post a Comment