Wednesday, May 16, 2012

चुनाव को लेकर पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

अररिया : कोचगामा में जमीन विवाद के बीच गुरुवार को होने वाली नप चुनाव शांति व स्वच्छपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। मंगलवार को थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। अररिया नगर परिषद के 29 वार्डो के लिए 49 बूथों पर होने जा रहे चुनाव को देखते हुए पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। मौके पर फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति में चुनाव के दौरान शांति भंग नही होने देगी। इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के उपर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब तक तीन सौ लोगों के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई भी की गयी है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जवानों ने शहर के तमाम बूथों का दौरा किया।

0 comments:

Post a Comment