Wednesday, May 16, 2012

प्रशासन की गलतियां झेलेंगे वोटर


फारबिसगंज (अररिया) : प्रशासन द्वारा की गई गलतियां इस बार चुनाव में वोटर झेलेंगे। नगर निकाय चुनाव 2012 से ठीक पहले जारी किये गये मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है। मतदाता पहचान पत्र में शहर-गांव को फारबिसगंज की जगह जोगबनी बना दिया गया है। मतदाता सूची में नाम, फोटो, उम्र, वार्ड आदि गलतियां दिख रही है। पत्‍‌नी की जगह पति का फोटो, छोटे भाई के जगह बड़े भाई का नाम अंकित कर दिया गया है। लापरवाही का आलम यह है कि एक वोटर के नाम के सामने चार-चार फोटो लगा दिया गया है। मृतकों तक का नाम शामिल हैं। सब कुछ कंफ्यूज्ड करने वाला सूची तैयार करने में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक की घोर लापरवाही। चुनाव आयोग के कड़े निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए जैसे-जैसे मतदाता सूची तैयार की है जिसका खामियाजा गुरुवार को होने वाले मतदान के समय वोटरों को भुगतना पड़ेगा।
इधर फारबिसगंज नगर परिषद के आरओ जफर रकीब ने मतदाता सूची तथा पहचान पत्रों में गड़बड़ी की बात से इंकार करते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत अथवा सूचना नहीं है। इस प्रकार प्रशासन के अधिकारी गलतियां मानने को तैयार नही है। जबकि मतदाता परेशान हैं। गलतियों पर गौर करें तो वार्ड 20 में सुमित नहटा के नाम के सामने छोटे-छोटे चार फोटो लगे हैं जिसमें दो महिला, दो पुरुष हैं। विवेक कुमार, सत्येन्द्र कुमार वर्मा, शोभा रानी दत्ता का फोटो मतदाता सूची में गलत छापा हुआ है। वार्ड एक से मनोज वर्णमाल का नाम हीं गायब है। वार्ड 14 निवासी मोनिका ठाकुर का नाम वार्ड 15 में शामिल कर दिया गया है। वार्ड 20 निवासी कैलाश शर्मा का नाम वार्ड 18 में चला गया है। मृत वोटरों का नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसी गड़बड़ियां सभी 25 वार्डो में है। उसी वार्ड की मतदाता सूची में उनका नाम है। मतदाता सूची तैयार करने में वर्ष 2007 के चुनाव के समय बनी सूची का सहारा लिया गया है। ऐसे में संशोधन के साथ तैयार नयी सूची के औचित्य पर ही सवाल खड़ा हो गया है।

0 comments:

Post a Comment