Wednesday, May 16, 2012

प्रत्याशियों की कुंडली दीवारों पर

फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की जन्म कुंडली आयोग के निर्देश पर आम किया गया है। विभिन्न वार्डो के सार्वजनिक स्थलों आदि पर उस वार्ड के सभी उम्मीदवारों की पूरी विस्तृत जानकारी वाला पोस्टर चिपकाया गया है। इन पोस्टरों में प्रत्याशियों के नाम, शैक्षणिक योग्यता, अपराधिक मामले के अलावा प्रस्तावक समर्थक के नाम दिए गये हैं। इधर दीवारों पर पोस्टर लगने से यह लोगों को अपने प्रत्याशियों की जन्म कुंडली पढ़ने में आसानी हो गयी है। मतदाताओं ने आयोग के इस प्रयोग का अनुकूल परिणाम आने की बात कही है। इधर पोस्टरों से आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ने की बात जानकार बात रहे हैं। आयोग के इस कदम को साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों ने एक एतिहासिक कदम बताया है। गौरतलब हो कि फारबिसगंज नप क्षेत्र के 25 वार्डो से 108 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दी है। वही 17 मई को करीब 34 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में 23 निवर्तमान वार्ड पार्षद भी चुनाव मैदान में डटे हैं।

0 comments:

Post a Comment