Saturday, May 19, 2012

संविधान में अधिकार को लेकर मधेशी आंदोलित


कुर्साकांटा (अररिया) : पड़ोसी देश नेपाल में संविधान निर्माण की विधि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है वैसे-वैसे संविधान में अपने अधिकार को सुनिश्चित करवाने के लिए बंद और प्रदर्शन का दौर जारी है। इसको लेकर नेपाल में लगातार बंद और प्रदर्शन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
इस संबंध में नेपाल मधेशी जनाधिकार फोरम मोरंग जिला रंगेली के संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नेपाल में सदियों से मधेशियों का हक व अधिकारों का हनन होता रहा है। सरकार द्वारा मधेशियों के हक को नजर अंदाज किया जा रहा है। इसे मधेशी जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। संविधान में अधिकारों को समाहित करने समग्र मधेश एक स्वायत्त प्रदेश घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है। सरकार संविधान में जब तक समग्र मधेश एक स्वायत प्रदेश घोषित नहीं कर देती है आंदोलन चलता रहेगा। आंदोलन के तहत मधेशियों ने मोरंग जिले के कटहरी, नया बाजार, कर्सिया, बैतौना, रंगेली, मोरंग, डैनियां, दर्वेशा आदि सीमावर्ती क्षेत्र में हड़ताल के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मालवाहक एवं यात्री वाहनों का आवागमन ठप्प है।

0 comments:

Post a Comment