Saturday, May 19, 2012

शोर-शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह की अध्यक्षता आहूत बैठक में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहे।
जानकारी अनुसार बैठक में मनरेगा, बाढ़, ओलावृष्टि, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जमकर बवाल काटा। जनप्रतिनिधियों ने पंद्रह सौ रुपये अग्रिम राशि लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार राशि निर्गत करने, बीईओ द्वारा पैसे लेकर शिक्षकों का मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजन करने, मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मजदूरों के अभाव का मामला उठाया। मौके पर बीईओ इश्तियाक अली अंसारी, उर्फ प्रमुख अख्तरी बेगम, पीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मुखिया मनोज सिंह, अरुण कुमार यादव, जावेद आलम, बालकृष्ण सिंह, मुश्तियाक अली, विरेन्द्र दास, वासुदेव समति मनोज झा, चयनलता देवी, श्याम मंडल, उमेश विश्वास, मीरा देवी, ललन झा आदि अनेक लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment