Wednesday, May 16, 2012

खुले आसमान के नीचे रह रहे अग्निपीड़ित


पलासी (अररिया) : प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत श्रीपूर टोला में मंगलवार को अग्निकांड के पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। 24 घंटे बीत जाने के पश्चात भी अब तक अग्निपीड़ितों को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है। इस बाबत अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के पश्चात तत्काल राहत सामग्री वितरण करवायी जाएगी।
गौरतलब हो कि मंगलवार अपराह्न प्रखंड के चहटपुर पंचायत के श्रीपुर टोला में शादी को लेकर बच्चों द्वारा फोड़े गये पटाखों की चिंगारी से हुई अग्निकांड की घटना में चार दर्जन से अधिक घर जल गये थे। अग्निशामन दस्ता द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया था। जबकि बुधवार को अनवारूल की पुत्री इसरत की शादी होने वाली थी। इस बात पीड़ित ने बताया कि निकाह का दिन तय था इसलिए अब यह शादी उनके मोहनियां गांव के रिश्तेदार के यहां ही निकाह संपन्न कराया जायेगा। अल्लाह को यही मंजूर था तो इसमें कोई क्या कर सकता है। जबकि शादी को लेकर हमारी सारी तैयारी पूरी थी। किंतु सबकुछ आग की भेंट चढ़ गयी। रिश्तेदारों के काफी कहने पर दूसरी जगह निकाह पढ़वाना पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment