Saturday, May 19, 2012

प्राकृतिक आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

भरगामा (अररिया) : प्राकृतिक एवं कृत्रिम आपदाओं से बचाव को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीणों समेत जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल- 9 (एनडीआरएफ) टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह गुर्जर ने देश में प्राकृतिक आपदा बाढ़, भूकंप, चक्रवाती तूफान से नुकसान से बचाव हेतु प्रशिक्षण क्षेत्र के ग्रामीणों समेत जनप्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से बचाव हेतु पहले अपने खाने-पीने का सामान, मवेशी को ऊंचे जगहों पर पहुंचाना चाहिए। बाढ़ में बांस का नाव ट्यूब, थर्मोकोल जैकेट, केला के पेड़ का नाव बनवाकर बचा जा सकता है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अभय सिंह, जय सिंह, जितेन्द्र कुमार, बीएसनेत्री एचएन पांडे, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे। जबकि प्रशिक्षण में समेत क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment