Wednesday, May 16, 2012

विवादित जमीन की आयुक्त ने की समीक्षा


अररिया : कोचगामा की विवादित जमीन पर आदिवासी व महादलितों का अवैध कब्जा के मामले में मंगलवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा अररिया पहुंचे। अररिया पहुंचने के बाद जिला पदाधिकारी के आत्मन कक्ष में करीब दो घंटे तक तमाम उच्चाधिकारी के साथ विचार-विमर्श कर कब्जा के मामले में यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। हालांकि दो घंटे तक चली बैठक में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा हुई यह जानकारी नहीं दी गयी। लेकिन बताया जा रहा है कि जिले के तमाम गैर मजरूआ जमीन से संबंधित रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की गयी है। बैठक के बाद लौटने के क्रम में बहुत समय तक आयुक्त श्री मेहरोत्रा पत्रकारों को बताया कि दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। फिलहाल दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने की अपील की गयी है। आयुक्त श्री मेहरोत्रा ने बताया कि विवादित जमीन पर जबरन कब्जा निश्चय ही कानून का उल्लंघन है। लेकिन जब तक जमीन का मालिकाना हक का फैसला नहीं हो जाता तब तक किसी व्यक्ति को दखल नही दिलाया जा सकता है। उन्होंने उक्त जमीन पर लागू निषेधाज्ञा संबंधित जानकारी अधिकारियों को दिया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि इस मामले की सुनवाई भूमि उप समाहत्र्ता के कार्यालय में की जायेगी। दोनों पक्षों को जल्द ही नोटिस का तामिला कराया जायेगा। सुनवाई के बाद जो भी निर्णय सामने आयेंगे आगे की कार्रवाई उसी पर निर्भर होगा।
मौके पर जिला पदाधिकारी एम सरवणन, एसपी शिवदीप लांडे, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment