Saturday, May 19, 2012

पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत अंतर्गत कमता-बलियाडीह गांव जाने वाली कच्ची सड़क में बभनडोभ धार में पुल नही रहने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर पूर्व की दिशा में अवस्थित कमता बलियाडीह में वैसे तो कई मूलभूत समस्याएं है। परंतु आरसीसी पुल बन जाने से इलाके की तस्वीर बदल सकती है। ग्रामीण अजय मंडल, अरुण थंदार, मनोज मंडल, अनिल थंदार, हरि मंडल आदि ने बताया कि सूखे के समय में तो लोग किसी तरह आवाजाही कर लेते हैं लेकिन बरसात में पानी के जमा हो जाने से यातायात में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने सांसद से आरसीसी पुल निर्माण किए जाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment