Wednesday, May 16, 2012

संविधान में अधिकार को लेकर मधेशी ने कराया नेपाल बंद

जोगबनी (अररिया) : संविधान में अपने हक व अधिकार को लेकर मधेशवादी नेताओं ने संयुक्त रूप से मधेश मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को नेपाल के तराई क्षेत्र को बंद रखा। लगातार हो रहे बंद के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इस संबंध में इनामुल हक व उमेश यादव ने कहा कि जब तक सरकार मधेशियों की मांग नहीं मान लेती आंदोलन जारी रहेगा। सरकार ने मधेशियों को बार-बार छला है। लेकिन अब जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती आंदोलन चलता रहेगा। इधर बंद के शैक्षणिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है बंद को देखते हुए नेपाल के सभी निजी विद्यालयों में 15 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है। बंद को लेकर कल कारखाने, निजी सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहे। बंद समर्थकों में मधेशी गणतांत्रिक मोर्चा के इनामुल हक मधेशी जनअधिकार फोरम के उमेश यादव सहित फैयाज, सलीम कमर, संजय सिंह व राधे कामत सहित दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment